सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लिंगर को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 से पहले गुजरात जायंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज राचेल हेन्स की जगह लेंगे। क्लिंगर अब गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर और सलाहकार मिताली राज के साथ काम करेंगे।
क्लिंगर के नियुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए गुजरात जायंट्स की सलाहकार मिताली राज ने कहा कि माइकल क्लिंगर के टीम के साथ जुड़ने से खिलाड़ियों को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। माइकल शानदार बैटर रहे हैं। उनके अनुभव का फायदा टीम के युवा खिलाड़ियों को होगा।
क्लिंगर BBL में भी कोच की भूमिका निभा चुके हैं
क्लिंगर रिटायरमेंट के बाद 2019-20 दो सीजन के लिए BBL में मेलबर्न रेनेगेड्स के मुख्य कोच रह चुके हैं। वहीं वह इस सीजन में WBBL में सिडनी थंडर के सहायक कोच थे। सिडनी थंडर इस सीजन में चौथे स्थान पर रही।
पिछले साल गुजरात जायंट्स ने 2 मुकाबले ही जीते थे
पिछले साल गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। गुजरात जायंट्स को 8 में से 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 5वें स्थान पर थी।
गुजरात जायंट्स ने ऑक्शन में जोड़े ऑलराउंडर
गुजरात जायंट्स ने इस साल WPL के ऑक्शन में अपने साथ कई ऑलराउंडर को जोड़ा है। उन्होंने चंडीगढ़ की ऑलराउंडर काशवी गौतम के साथ ही फोएबे लिचफील्ड और स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन ब्राइस को अपने साथ जोड़ा है। वहीं वेदा कृष्णमूर्ति की टीम में वापसी भी हुई है। इससे मध्यक्रम में उनके अनुभव का फायदा टीम को मिलेगा।