सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 55वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। MI और SRH के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछले मैच में हैदराबाद को 31 रन से जीत मिली थी।

मुंबई का इस सीजन आज 12वां मैच रहेगा। टीम पिछले 11 मैचों में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। दूसरी ओर, हैदराबाद का सीजन का 11वां मुकाबला होगा। SRH 10 में से 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स के साथ 5वें पायदान पर है।

हेड टु हेड में आगे मुंबई

हैदराबाद और मुंबई के बीच IPL में अब तक 22 मुकाबले खेले गए। 12 में मुंबई और 10 में हैदराबाद को जीत मिली। MI और SRH के बीच वानखेड़े में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं। 5 में मुंबई और 2 में हैदराबाद जीती है।

तिलक वर्मा टॉप स्कोरर, बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

MI से तिलक वर्मा फॉर्म में हैं। वह शानदार प्रदर्शन करते हुए कठिन परिस्थितियों में टीम को संभाल रहे हैं। तिलक 3 फिफ्टी लगा चुके हैं और 347 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। जसप्रीत बुमराह बॉलिंग अटैक की कमान संभाले हुए हैं। वह अब तक 11 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं।

ट्रैविस हेड के नाम सबसे ज्यादा रन

हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड इस सीजन टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 9 मैचों में 396 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। वहीं बॉलिंग में टी नटराजन सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच आमतौर पर बैटर्स के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां अब तक IPL के 114 मैच खेले गए हैं। 53 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 61 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।

वेदर कंडीशन

मुंबई में सोमवार को मौसम अच्छा रहेगा। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। तापमान 34 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा।

इम्पैक्ट प्लेयर : सूर्यकुमार यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, और टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर : उमरान मलिक।