सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के निरंतर मॉनेटरिंग में पश्चिम मध्य रेल पर गुड्स ट्रैफिक एवं कमोडिटी वाइज फ्रेट लोडिंग बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न बैठकें आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के निर्देशन में वाणिज्य/परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों में कमोडिटी वाइज फ्रेट लोडिंग को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप पमरे ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से जुलाई तक गुड्स ट्रैफिक में 17.56 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग की और राजस्व 1802 करोड़ 77 लाख रूपये अर्जित किया है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल पर फ्रेट लोडिंग में कमोडिटी वाइज लोडिंग मुख्यतः 10 सामग्रियों का लदान किया जाता है, जिसमें 28 प्रतिशत सीमेंट, 19 प्रतिशत कोयला, 13 प्रतिशत क्लिंकर, 13 प्रतिशत खाद्यान्न, 10 प्रतिशत खाद, 05 प्रतिशत आयरन ओर तथा 02 प्रतिशत कन्टेनर लोडिंग है, जो कि माल यातायात का कुल 90 प्रतिशत होता है। पमरे पर माल लदान के लिए 120 से भी अधिक गुड्स शेड एवं साइडिंग्स हैं। पश्चिम मध्य रेल ने अप्रैल से जुलाई माह तक कई कमोडिटी लोडिंग में बेहतर लोडिंग कर रेलवे द्वारा निर्धारित लक्ष्य को भी पार किया, जो इस प्रकार है।
कोल लोडिंग में 03.92 मिलियन टन का माल लदान और पिछले वर्ष 02.64 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 48 प्रतिशत अधिक लोडिंग हुई।
क्लिंकर लोडिंग में 02.93 मिलियन टन का माल लदान और पिछले वर्ष 02.26 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक लोडिंग हुई।
पीओएल ट्रैफिक (पेट्रोलियम, ऑइल एंड लुब्रीकेंट) में 0.30 मिलियन टन का माल लदान कर पिछले वर्ष 0.21 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 48 प्रतिशत अधिक लोडिंग हुई है।
पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात में फ्रेट लोडिंग और रेल राजस्व की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है।