MG एस्टर को मात्र 20 मिनट में ही 5,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। इसके साथ ही MG एस्टर कार का स्टॉक खत्म हो चुका है। कंपनी ने 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ ही बुकिंग ओपन की थी।
MG मोटर ने सुबह ही 5000 यूनिट को सेल के लिए रखा था। जिसे कंपनी ने साल के अंत तक बेचने का प्लान बनाया था। लेकिन इसकी बुकिंग शुरू होते ही मात्र 20 मिनट में कार का पूरा स्टॉक ही बुक हो गया। एस्टर SUV के पहले बैच की डिलीवरी नवंबर से शुरू हो जाएगी।