सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर कार्तिक आर्यन ने मंगलवार को मुंबई मेट्रो से सफर किया। इस दौरान वहां मौजूद फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ जमकर सेल्फी लीं।

एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो ब्लैक जींस और ब्लैक टी-शर्ट पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।

कार्तिक मेट्रो में मास्क लगाकर सफर करते दिखे।

फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाते कार्तिक।

इस सफर के दौरान कार्तिक एक गेट के पास खड़े रहे और उन्होंने अपने कई फैंस से मुलाकात की। बाद में मेट्रो स्टेशन पर उतरकर अपनी कार से रवाना हो गए।

स्टेशन के बाहर भी कार्तिक को भीड़ ने घेर लिया था।

कोलकाता में भी फैंस ने घेरा था

इससे पहले पिछले महीने भी कार्तिक को फैंस ने घेर लिया था। तब वो कोलकाता में ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग करने पहुंचे थे। हावड़ा ब्रिज पर कार्तिक को रूह बाबा के गेट अप में देखकर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी।

इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट तृप्ति डिमरी और विद्या बालन नजर आएंगी।

कोलकाता में रेस्त्रां में बैठे कार्तिक को पब्लिक ने घेर लिया था।

एक्टर ने वहां हावड़ा ब्रिज पर कुछ सीन शूट किए थे।

जल्द ‘चंदू चैम्पियन’ का प्रमोशन शुरू करेंगे एक्टर

वर्कफ्रंट पर एक्टर अपनी अगली फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ की डबिंग पर जुटे हुए हैं। एक्टर ने बीते 4 मई को डबिंग स्टूडियो से एक फोटो भी शेयर की थी। कार्तिक जल्द ही इस फिल्म का प्रमोशन शुरू करेंगे।

इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। यह 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।

कार्तिक ने कोलकाता में की ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग:रूह बाबा के गेटअप में बाइक चलाते नजर आए, रेस्त्रां में भीड़ ने घेरा

कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में एक्टर ने कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर इस फिल्म का एक सीन शूट किया।