सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा ने जनवरी 2024 में अपने 3600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया था। यह छंटनी परफॉरमेंस-बेस्ड जॉब कट पॉलिसी के तहत की गई थी, जिससे कंपनी के लगभग 5% कर्मचारियों पर असर पड़ा। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस बारे में बताया कि यह कदम कंपनी के समग्र प्रदर्शन और भविष्य की दिशा को मजबूत बनाने के लिए उठाया गया था।

वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अगले दो वर्षों में अपने क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बिजनेस में 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 25,722 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। यह निवेश कंपनी के CEO सत्य नडेला द्वारा बेंगलुरु में माइक्रोसॉफ्ट AI टूर के दौरान किया गया था। इस निवेश से कंपनी की भारत में अपनी स्थिति और विस्तार को और मजबूत करने का लक्ष्य है।

माइक्रोसॉफ्ट का इतिहास 1975 से जुड़ा है, जब बिल गेट्स और पॉल एलन ने इसकी नींव रखी थी। तब से अब तक कंपनी ने कई महत्वपूर्ण तकनीकी बदलाव किए हैं और नई दिशा में अपने कदम बढ़ाए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने 1985 में पहला ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया था और तब से अब तक तकनीकी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।

#मेटा #माइक्रोसॉफ्ट #कर्मचारियोंकीछंटनी #निवेश #एआई #क्लाउडबिजनेस #मार्कजुकरबर्ग #सत्यनडेला #टेक्नोलॉजी #व्यापार #तकनीकीकंपनियां