आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऋचा चड्ढा की हाल ही में आई फिल्म ‘फुकरे 3’ ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत के दौरान ऋचा ने बताया कि लोगों को उनकी सक्सेस पर शक था। उन्होंने ये भी कहा कि वे कभी दूसरे एक्टर्स को काटती नहीं हैं। ऋचा ने संजय लीला भंसाली के साथ आने वाली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के बारे में भी बात की।
लोगों को मेरी सक्सेस पर शक था
इंडस्ट्री में ऋचा चड्ढा ने 15 साल पूरे कर लिए हैं। अपने फिल्मों के किस्सों को शेयर करते हुए ऋचा ने कहा, ‘कई बार ऐसे पुराने लोग मिल जाते हैं, जैसे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के कुछ कास्ट मेंबर्स थे। वो कहते थे हमें तो भरोसा ही नहीं था कि तुम्हारा लाइफ में कुछ हो जाएगा, या तुम ग्रूम हो पाओगी, या तुम्हें बात करना आ जाएगा। ऐसा सुनकर मुझे मजा आता है कि अच्छा इन लोगों ने मुझे कम आंका था।’
ऋचा कभी इन्सिक्योरिटी जाहिर नहीं करतीं
दूसरे सवाल में जब ऋचा से पूछा गया कि क्या आप शुरू से ऐसे थे कि जब-जब लोगों ने दरकिनार करने की कोशिश की है, तब-तब आपने खुद को साबित करने की कोशिश की है? इस पर ऋचा ने कहा, ‘मुझे लगता है जब मेरा काम बाहर आता है तो खुद ब खुद मैं जो कहना चाहती हूं, वो चीजें बाहर आ जाती है। मैं कभी किसी दूसरे एक्टर को काटती नहीं हूं। कभी इन्सिक्योरिटी जाहिर नहीं करती। अगर किसी ने किसी के साथ कुछ गलत किया हो तो मैं बहुत जल्दी माफ कर देती हूं, लेकिन कभी भूलती नहीं हूं।’
ऋचा ने कहा- मैं ना दोस्त बनाने जाती हूं और न दुश्मन
ऋचा की प्रोफेशनल लाइफ में मजबूत रिश्तें रहे हैं। इस बात पर उन्होंने कहा, ‘कई बार ऐसे लोग होते हैं, जिनके साथ आपने काम किया है, लेकिन उनको आप एक-आंख नहीं सुहाते हैं। मैं ना दोस्त बनाने जाती हूं और न दुश्मन। हमारे जैसे क्रिएटिव काम के लिए एक दूसरे को अच्छे मूड में रखना जरूरी है, तभी साथ मिलकर अच्छा काम कर सकते हैं। जहां मुझे लगता है कोई सेल्फिश है, मैं उन लोगों को अपनी लाइफ से कट ऑफ कर देती हूं।’
संजय लीला भंसाली का विजन कमाल का है
ऋचा ने संजय लीला भंसाली के विजन के बारे में कहा, ‘उनका विजन कितना कमाल का है। मैंने इतने बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स के साथ कल्ट फिल्में की हैं और फिर वे मुझे एक ऐसा (इतना अलग और जबरदस्त) रोल देते हैं। जब आप रोल देखेंगे तो समझ पाएंगे कि मैंने ये बात क्यों कही।’
ऋचा ने अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर बताया कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में बहुत खूबसूरत लाइटिंग होती है। कभी दिए की रोशनी, कभी मोमबत्ती की रोशनी, कभी चिराग की रोशनी। फिल्म की कहानी के बारे में उन्होंने बताया कि ये 1940 की लाहौर की कहानी है। फिल्म में ज्यादातर फीमेल कास्ट है, लेकिन हर इंसान इस फिल्म से खुद को कनेक्ट जरूर करेगा। बता दें, ‘हीरामंडी’ से संजय लीला भंसाली OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रहे हैं।