आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का बिरयानी प्रेम खूब सुर्खियां बटोर रहा है। टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है और जमकर आलोचनाएं झेल रही है, लेकिन खिलाड़ियों का बिरयानी से लगाव कम होता नहीं दिख रहा है।

ताजा मामला कोलकाता से आया है, जहां पाकिस्तानी टीम ने होटल में डिनर करने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि मेन्यू में बिरयानी शामिल नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने एक फूड डिलिवरी ऐप के जरिए चाप, फिरनी, कबाब, शाही टुकड़ा और बिरयानी का ऑर्डर दिया।

इस मामले में टीम की मीडिया सेल से कोई बयान नहीं आया है। टीम 2 दिन पहले कोलकाता पहुंची थी, जहां टीम को आज बांग्लादेश के साथ मुकाबला खेलना है।

हैदराबादी बिरयानी का भी उठाया था लुफ्त

इससे पहले टीम ने हैदराबादी बिरयानी का लुफ्त उठाया था। टीम ने वहां प्रैक्टिस मैच खेले और पहले 2 वर्ल्ड कप मुकाबलों में नीदरलैंड और श्रीलंका पर जीत हासिल की।

शादाब खान ने माना- बिरयानी की वजह से खराब हो रही फील्डिंग

वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने भी बिरयानी को खराब फील्डिंग के पीछे की एक वजह बताया था। प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद जब कमेंटेटर हर्षा भोगले ने शादाब से हैदराबादी बिरयानी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि हम रोजाना हैदराबादी बिरयानी खा रहे हैं और इसीलिए मैदान पर थोड़े धीमे हो रहे हैं।

बता दें कि टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फील्डिंग औसत रही है। टीम ने कई कैच टपकाए…बाउंड्री छोड़ी और रनआउट के मौके गंवाए।

वर्ल्ड कप से पहले वसीम अकरम ने चेताया था

पूर्व दिग्गज बॉलर वसीम अकरम ने वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम की फिटनेस और डाइट पर चिंता जाहिर करते हुए पाकिस्तान को दुनिया की सबसे अनफिट टीम करार दिया था। अकरम ने पाकिस्तानी अखबार द डॉन से कहा था कि उन्होंने नेशनल क्रिकेटर्स को सार्वजनिक कार्यक्रमों में जंक फूड खाते देखा है।

अकरम ने कहा था कि वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को अभी भी बिरयानी परोसी जा रही है, आप चैंपियंस को बिरयानी खिलाकर उनका मुकाबला नहीं कर सकते। पाकिस्तानी टीम, सिलेक्टर्स और कोच ने अकरम की चेतावनी को दरकिनार कर दिया, जिसका खामियाजा टीम भुगत रही है।

पॉइंट्स टेबल के 7वें नंबर पर पाकिस्तानी टीम, आज हारे तो बाहर

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल के 7वें पायदान पर है। टीम ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में से 2 जीते हैं, जबकि 4 हारे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी टीम के खाते में 4 अंक हैं। टीम को पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने चेपॉक मैदान पर एक विकेट से हराया था।

पाकिस्तान को अभी 3 और मुकाबले खेलने हैं। इसमें से एक भी हारने की स्थिति में टीम के लिए टॉप-4 की राह लगभग बंद हो जाएगी।