सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर-2 से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के निवास पर जाकर उनके पिता चिंतामणि मेंदोला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विधायक रमेश मेंदोला के पिता चिंतामणि मेंदोला का निधन रविवार को 98 वर्ष की आयु में हो गया था। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री कैलास विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित कई जनप्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, जहां से वे भोपाल लौट गए।