भोपाल । प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा 1 अगस्त से लागू की गई ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस व्यवस्था में पुरुष खासे परेशान हैं। नए सिस्टम में ऑनलाइन लाइसेंस के लिए लाइसेंस फीस ट्रांसफर करने में शुरुआत से ही दिक्कतें आ रही हैं, जिसके चलते कई लोग चाहकर भी लाइसेंस नहीं बनवा पा रहे हैं। महिलाओं के लिए लाइसेंस फ्री होने से उन्हें इस परेशानी से नहीं गुजरना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा लागू की गई व्यवस्था के तहत आवेदक घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन अपने आधार को सिस्टम से कनेक्ट करने के बाद लाइसेंस की फीस जमा करना होती है और फिर टेस्ट देना होता है, लेकिन इस काम में पुरुष आवेदकों को काफी दिक्कत आ रही है। पेमेंट करने के बाद अकसर साइट क्रैश हो रही है और मुख्य पेज खुल जाता है। ऐसे में आवेदकों के पैसे भी कट जाते हैं और टेस्ट के लिए पासवर्ड भी नहीं आता है, जिससे वे टेस्ट भी नहीं दे पा रहे हैं। कटा हुआ पैसा कब और कैसे वापस मिलेगा, इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
चार माह दो जिलों में टेस्ट के बाद भी दिक्कतें
इस व्यवस्था को 1 अगस्त से पूरे प्रदेश में लागू करने से पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 अप्रैल से प्रदेश के दो जिलो खरगोन और सतना में लागू किया गया था। अधिकारियों ने चार माह के ट्रायल के बाद कहा था कि सबकुछ सही पाया गया है, इसी आधार पर प्रदेश में इसे लागू किया गया, लेकिन अब पूरे प्रदेश में आवेदक इससे परेशान हैं। महिलाओं को कोई परेशानी इसलिए नहीं है, क्योंकि महिलाओं के लिए मुफ्त लाइसेंस व्यवस्था होने से आधार वेरिफिकेशन के बाद सीधे उनका टेस्ट शुरू हो जाता है, जबकि पुरुषों को वेरिफेकेशन के बाद पेमेंट करना होता है फिर टेस्ट शुरू होता है।