बिलासपुर । मेमन जमात के द्वारा मोहर्रम के पवित्र महीने में शहीद -ए – करबला की याद में जुम्मा की नमाज के बाद मदीना मस्जिद के सामने गोल बाजार में शरबत का वितरण किया गया।

मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा की मोहर्रम के पवित्र महीने में मेमन जमात के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी शरबत का वितरण किया जाता है और इस्लाम में प्यासे को पानी पिलाना बहुत बड़ा शबाब माना जाता है और मेमन जमात हर साल बिलासपुर शहर के ह्रदय स्थल गोल बाजार मदीना मस्जिद के सामने में शरबत का वितरण करती चली आई है।

जिसमें बड़ी संख्या में लोग आज एकत्र होकर सवाबे दायरान हासिल किए हैं। इस अवसर पर बिलासपुर मेमन जमात के बिलाल उस्मान सलाट, मोहम्मद मकवाना, अशरफ मेमन, हारून रजवी, जहांगीर भाभा, मो अख्तर मेमन, शब्बीर मीठा, राजा फत्तानी, आवेश भाभा, रफीक उस्मान,अशरफ आरबी, आदम अशरफी,इकबाल मेमन,अल्फाज मेमन,हमीद दरिया,एवं मेमन जमात के सदस्य उपस्थित थे इसकी जानकारी मेमन जमात के सचिव जाकिर हुसैन ने दी