कोरबा राज्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के नव नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार एवं शपथ ग्रहण समारोह राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड बीज निगम मिनोचा पेट्रोल पंप के पास तेलीबांधा रायपुर में सम्पन्न हुआ। समारोह में कोरबा जिले से भी नव नियुक्त गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ने शपथ ग्रहण करते हुए कार्यभार संभाला। गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना लाल यादव, सदस्य अटल यादव, शेखर त्रिपाठी, नरेंद्र यादव, पुरषोत्तम साहू ने भी पद गोपनीयता की शपथ ली। प्रशांत मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की महत्वाकांक्षी गोठान योजना को पूरी तरह संचालित करना एवं रोका-छेका अभियान को जिला व प्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी ताकि मवेशियों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया जा सके। पद ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य गौ-सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास आदि वर्चुअल शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, पाली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत लाल, गुरचरण सिंह राजपाल, सुरेश गुप्ता, अमित भदोरिया, अजय सैनी, वसीम खान, अनिल गुप्ता, भावेश बनाफर, मोनू जायसवाल, विजय दुबे, स्वप्निल मिश्रा, अजय प्रजापति, अश्वनी साहू, प्रकाश तिवारी आदि भी शामिल हुए।