आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 194 रन बना लिए हैं। टीम से कप्तान शान मसूद और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने फिफ्टी लगाई। जबकि बाबर आजम एक ही रन बना सके। मोहम्मद रिजवान 29 और आमिर जमाल 2 रन बनाकर नाबाद लौटें।
ऑस्ट्रेलिया से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पाकिस्तान से पहले ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 318 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। टीम ने दूसरे 131 रन बनाने में ही 7 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया अब भी पहली पारी में 124 रन से आगे है।
शफीक की 5वीं और मसूद की 8वीं टेस्ट हाफ सेंचुरी
पाकिस्तान के लिए पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा रन अब्दुल्लाह शफीक ने बनाए। उन्होंने 109 बॉल पर 62 रन की पारी खेली। उनके टेस्ट करियर का यह 5वां अर्धशतक है। शफीक को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कॉट बिहाइंड करा दिया। शफीक के अलावा टीम के कप्तान मसूद ने 54 रन बनाए। मसूद की टेस्ट में यह 8वीं हाफ सेंचुरी है। उन्हें नाथन लायन ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया।
रिजवान ने शानदार कैच पकड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने एक ऐसा कैच लिया है जिसे देखकर कमेंट्री कर रहे पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी रिजवान की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान पाकिस्तान की ओर से 82वां ओवर शाहीन अफरीदी कर रहे थे।
स्ट्राइक पर एलेक्स कैरी थे। ओवर की पहली गेंद पर कैरी कवर डाइव मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर की तरफ गई। रिजवान ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर गेंद को जमीन पर गिरने से पहले ही कैच पकड़ लिया।
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
दूसरे टेस्ट में 38 रन की पारी खेलने के साथ ही वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर ने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है। वॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर में 18,496 रन बनाए थे। वॉर्नर के नाम फिलहाल तीनों फॉर्मेट मिलाकर 18,502 रन हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स में अब बस रिकी पोंटिंग से पीछे हैं। पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 27,368 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। पर्थ में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से हराया था।