सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास स्थायी समिति की बैठक जिला पंचायत भोपाल में आयोजित की गई । श्रीमती चंद्रेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति सदस्य, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल जीवन मिशन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की जाएगी ।
समिति के पदेन सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल प्रभाकर तिवारी ने मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कुष्ठ, निक्षय पोषण योजना एवं टीबी कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों, खंड चिकित्सा अधिकारियों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारियों को आवश्यक जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित रहने को कहा है।
#महिलाऔरबालविकास #समिती #जिलापंचायत #सामाजिककल्याण