भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में निवेश संवर्धन संबंधी मंत्रिपरिषद समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न निवेश प्रस्तावों और राज्य शासन द्वारा दी जाने वाली रियायत के संबंध में चर्चा हुई।

बैठक में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और अन्य प्रमुख सचिव, सचिव उपस्थित थे।