सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मीणा समाज के मेधावी विद्यार्थियों व प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 16जून को भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित समाज के छात्रावास में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों पर चर्चा करने के लिए रविवार को समाज की मासिक बैठक की गई।

बैठक में उपस्थित प्रदेश महामंत्री मानसिंह रावत, पीआरओ राम सिंह मीना, भोपाल जिला अध्यक्ष हरि सिंह मीना सहित वीरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के खर्च और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। मान सिंह ने बताया कि प्रदेश भर से आने वाले छात्रों और लोगों के सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। हॉस्टल में ठहरने सहित सभी प्रबंध रहेंगे।

300 से अधिक विद्यार्थी व प्रतिभाओं का सम्मान

मीणा समाज के मेधावी विद्यार्थियों व प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 16 जून को किया जाएगा। जिसमें समाज के 300 से अधिक विद्यार्थी व प्रतिभाओं का सम्मान 16 जून को प्रान्तीय स्तर के कार्यक्रम में किया जाएगा। कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लालाराम मीणा की अध्यक्षता, पूर्व मंत्री व विधायकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। यह निर्णय मप्र मीणा समाज सेवा संगठन की मासिक बैठक में लिया गया। बैठक में मीणा समाज के अध्यक्ष लालाराम मीणा ने बताया कि 31 मई तक जिन विद्यार्थी और होनहार बच्चों ने पंजीयन करवाए हैं, उनका भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित मीना समाज छात्रावास में मेडल और विशेष प्रमाण पत्र से सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर बीते साल में सरकारी नौकरी में चयनित होने वाले, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का भी विशेष सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा NEET, JEE, LAW, CAT आदि में चयनित होने वाले, स्पोर्ट्स में नेशनल मेडल लाने वाले, PHD करने वाले, IIT, IIFM में सिलेक्ट होने वाले, दस लाख से अधिक सैलरी पैकेज पर प्राइवेट जॉब हासिल करने वालों का भी विशेष सम्मान किया जाएगा।

प्रदेश के युवा संगठन महामंत्री राम घुणावत, ज़िला संगठन महामंत्री नेपाल सिंह मीना, जितेन्द्र मीना , राजकुमार पटेल, दीपक म्याला, राहुल मरमत, अखिलेश बरवाल, बीएस मीना, बाबूलाल , अनुज बेडवाल , रघुवीर सीहरा ने कार्यक्रम के दिन लगाये जाने वाले बैनर और विद्यार्थियों के बैठने की रूपरेखा तैयार की।