भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गांधी मेडिकल कॉलेज की सामान्य सभा की बैठक ली। उन्होंने जीएमसी के आगामी बजट पर चर्चा की और कॉलेज के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

पिछले दिनों बच्चा वार्ड में हुई घटना पर सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वार्ड अब फिर से शुरू हो चुका है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये सुझाव दिया गया कि किसी भी प्रकार की नई मशीन के इस्टालेशन से पूर्व ही उसकी एनओसी लेना अनिवार्य किया जाए। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने के लिये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए।

मंत्री श्री सारंग ने मरीज़ों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिये जीएमसी की नई बिल्डिंग जल्द से जल्द तैयार कर उसका संचालन शुरू करने के निर्देश दिये। वहीं अस्पतालों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री श्री सारंग ने अंतर्विभागीय स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित करने के भी निर्देश दिए। अस्पताल में आने वाले मरीज़ों को प्रदान की जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं के लिये अस्पताल परिसर एवं भवनों में सुव्यवस्थित साईनेज की स्थापना किये जाने के निर्देश दिए गये।

अस्पताल में मरीजों के लिए नवाचार पर भी चर्चा की गई। कमिश्नर भोपाल, डीन, सुप्रिटेंडेंट, संचालक चिकित्सा शिक्षा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।