भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मांडविया से मुलाकात कर मध्यप्रदेश के लिए जिनोम्स सिक्वेन्सिंग मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। श्री मांडविया ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए जिनोम्स सिक्वेन्सिंग मशीन प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। श्री सारंग ने बताया कि अब प्रदेश में ही कोरोना के  किसी भी वेरिएंट की जांच और पहचान हो सकेगी।

श्री सारंग ने बताया कि यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी है। प्रदेश में अभी तक जिनोम्स सिक्वेन्सिंग मशीन न होने के कारण सैम्पल दिल्ली भेजने पड़ते थे जिसके कारण रिपोर्ट आने में काफी विलम्ब होता था। अब प्रदेश में ही पांच मेडीकल कॉलेजों में मशीन होंगी तो जांच रिपोर्ट तुरंत मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही मशीनें प्रदेश को उपलब्ध हो जायेंगी और उन्हें संबंधित पांचों मेडिकल कॉलेजों में स्थापित कर दीं जायेंगी।

मंत्री सारंग ने चिकित्सा महाविद्यालयों के विकास और अन्नयन के प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करने का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से किया अनुरोध

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन और विकास के विभिन्न लंबित प्रस्तावों पर अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह भी केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख एल मांडविया से किया|

ट्रामा यूनिट की स्थापना हेतु प्रस्ताव

श्री सारंग ने प्रदेश के चार चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल, इंदौर, रीवा और जबलपुर में सड़क दुर्घटनाओं से घायल हुए मरीजों के समय पर उपचार के लिए 2.50 करोड़ रूपये की लागत से ट्रामा यूनिट की स्थापना हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये हैं जिसकी स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध भी केन्द्रीय मंत्री श्री मांडविया किया जिस पर श्री मांडविया ने अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन मंत्री सारंग को दिया|

भोपाल में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल प्रारंभ किये जाने का अनुरोध

मंत्री सारंग ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मांडविया से मुलाकात कर बताया कि प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और इंदौर में भारत सरकार के सहयोग से सुपरस्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किये गए हैं जिनमें प्रदेश की जनता को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही हैं।उन्होंने भोपाल में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल प्रारंभ किये जाने का अनुरोध किया।इस पर भी श्री मांडविया ने स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है|

मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट की स्थापना व नर्सिंग कॉलेजों के अधोसंरचना विकास का प्रस्ताव

श्री सारंग ने मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट की स्थापना हेतु भी प्रदेश के सभी सात नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित करने का अनुरोध केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से किया।साथ ही मंत्री सारंग ने 6 चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर के नर्सिंग कॉलेज के अधोसंरचना, मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण के सुदृढीकरण के प्रस्ताव पर भी शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह श्री मांडविया से किया। श्री सारंग ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी प्रस्तावों को ध्यान से पढ़ा और अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया।