भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात के बाद कल वादा किया कि नए साल की शुरुआत तक जूनियर डॉक्टरों की संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद 6 दिन से चल रही हड़ताल खत्म कर दी गई। कल रात को एमवाय अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज से संबंधित सभी डॉक्टर काम पर लौट आए हैं।

पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर के मेडिकल कॉलेज से संबंधित जूनियर डॉक्टर्स से चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने शाम को मुलाकात की, जो रात साढ़े आठ बजे तक चलती रही। मंत्री विश्वास सारंग ने सभी डॉक्टर्स को कहा कि उनकी मांगों को पूरा करने को लेकर  सरकार काम में जुटी हुई है। संभव हुआ तो इस साल के अंत तक या नए साल के शुरुआती दौर में आपकी  समस्या हल कर दी जाएगी।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर पीयूषसिंह बघेल ने बताया कि मंत्री ने कहा कि ओबीसी आरक्षण का फैसला जब तक कोर्ट में विचाराधीन है, तब तक हम पीजी काउंसलिंग के मामले में कुछ नहीं कर सकते, मगर जूनियर डॉक्टरों को संविदा के आधार पर रखने जा रहे हैं। इसके बाद सभी जूनियर डॉक्टर्स ने मंत्री के वादे पर भरोसा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने की जानकारी अपने हड़ताली डॉक्टर साथियों को फोन पर दी।