सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पीआईबी भोपाल द्वारा आयोजित प्रयागराज मीडिया टूर के तीसरे और अंतिम दिन पत्रकार दल ने प्रयागराज मुख्य जंक्शन स्टेशन का भ्रमण किया गया। इस दौरान मीडिया दल को ट्रेनों की आवक- जावक और कंट्रोल रूम सहित संचालित की जा रही ट्रेनों की गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया गया । प्रयागराज जंक्शन के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर अमित मालवीय ने बताया कि इस मेला अवधि में प्रतिदिन करीब 340 ट्रेनों का संचालन हो रहा है । इस दौरान करीब 17 हजार कर्मचारियों के द्वारा ट्रेनों का संचालन इस दक्षता के साथ किया जा रहा है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक पहुंचाया जाए।
मीडिया दल को बताया गया कि मौनी अमावस्या के दिन 500 यात्री प्रति मिनट के हिसाब से यात्रियों की आवक -जावक हुई जो लाखों की संख्या में रही। अन्य सामान्य दिनों में भी 200 यात्री प्रति मिनट इलाहाबाद स्टेशन से आना-जाना कर रहे हैं । इलाहाबाद में कुल 9 रेलवे स्टेशन है जिसमें प्रयागराज जंक्शन मुख्य है।निदेशक मालवीय ने बताया रेलवे के मेला कंट्रोल टावर के माध्यम से सभी स्टेशनों का संचालन , यात्रियों का आना- जाना और उनको सुरक्षित तरीके से स्टेशन पर आने-जाने की गतिविधियों को देखा जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो। मीडिया दल को मेला कंट्रोल टावर सहित रेलवे संचालन से जुड़ी अन्य गतिविधियो का भी अवलोकन कराया गया। इस दौरान मीडिया के प्रश्नों का भी उत्तर जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दिया गया।

मीडिया टूर की तीन दिवसीय अवधि में बहुत ही व्यवस्थित ढंग से मेला गतिविधियों के बीच मीडिया दल को भ्रमण कराया गया। इस दौरान प्रयागराज मेला क्षेत्र में चल रही गतिविधियों का अधिक से अधिक अवलोकन कराने का प्रयास किया गया जिससे कि पत्रकार दल को मेला से संबंधित अनेक गतिविधियों को देखने और जानने का मौका मिला। तीन दिवसीय मीडिया भ्रमण के पश्चात आज पत्रकार दल ने प्रयागराज से भोपाल के लिए प्रस्थान किया। पत्रकार दल को प्रयागराज एअरपोर्ट पर पीआईबी लखनऊ के निदेशक दिलीप शुक्ला , मीडिया एवं संचार अधिकारी सुंदरम चौरसिया सहित उनके साथियों द्वारा विदा किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो और पत्र सूचना कार्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।

#मीडियाटूर #प्रयागराजजंक्शन #पीआईबीभोपाल #पत्रकारिता #रेलवेभ्रमण #न्यूजरिपोर्टिंग #प्रयागराज #मीडियाकवरेज