सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में स्वराज एक्सप्रेस SMBC ने 8 विद्यार्थियों का चयन किया । चयनित विद्यार्थियों को एंकरिंग, आउटपुट और डिजिटल मीडिया से जुड़े विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और कड़ी मेहनत व नवाचार को अपनाने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय निरंतर मीडिया उद्योग के साथ साझेदारी कर विद्यार्थियों को नए अवसर उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी व प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।

#एमसीयू #प्लेसमेंट #स्वराजएक्सप्रेस #SMBC #शिक्षा #करियर