सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता की पढ़ाई आपको विशिष्ट बनाती है। पत्रकारिता का क्षेत्र इतना विस्तृत है कि आप हर विषय के शिखर तक पहुंच सकते हैं, सवाल कर सकते हैं । यह आपकी पहुंच बनाने वाली विधा है । आपके पंखों की उड़ान बड़ी होनी चाहिए । इस क्षेत्र की कोई सरहद नहीं हैं। इस मौके पर कुलगुरु ने विश्वविद्यालय में हाईटेक प्रोडक्शन हाउस बनाने की घोषणा की। कुलगुरु तिवारी के अनुसार यह कदम छात्रों की व्यवहारिक शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष राखी तिवारी सहित विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ कई मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
विभाग के अंतिम वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कुलगुरु ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और आने वाली भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने पत्रकारिता विभाग को विश्वविद्यालय का गर्भगृह कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, “डिग्री केवल गेटपास है। उसके बाद इसकी कोई वैल्यू नहीं। हर दिन आपका मूल्यांकन होगा। इस पेशे के तनाव का हल ढूंढना आपका ही काम है। आगे आप जिस भी शहर में जाएं वहां के ऋषि पुरुषों के साथ जरूर बैठिए। छोटे_मोटे समझौतों में मत पड़ना। अपने बड़े लक्ष्य तय करें।” इसके अलावा उन्होंने छात्रों को अच्छा लिखने और अच्छा पढ़ने की भी सलाह दी।
विभागाध्यक्ष राखी तिवारी ने छात्रों को ‘अप्प दीपो भव’ का मंत्र दिया और आने वाली भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। छात्रों को दिए गए खिताब समझ में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को कई किताबों से भी नवाजा गया। इनमें नमन अटोलिया को मिस्टर फेयरवेल, विशाखा कुमारी को मिस फेयरवेल, चंद्रेश अहिरवार को मिस्टर वर्सेटाइल, संयोगिता अग्रहारी को मिस वर्सेटाइल और सत्यम को सोशल स्टार का खिताब दिया गया।
#एमसीयू #प्रोडक्शनहाउस #डिजिटलमीडिया #पत्रकारिताशिक्षा #माखनलालविश्वविद्यालय #हाइटेकस्टूडियो #कंटेंटनिर्माण