सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय इस वर्ष प्रवेश के लिए सीयूईटी के जरिए 11 कोर्स ऑफर कर रहा है । कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। सीयूईटी-यूजी एवं सीयूईटी-पीजी के अलावा विश्वविद्यालय के स्तर पर भी विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया पृथक से संचालित की जायेगी, जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट एवं विज्ञापन के माध्यम से दी जाएगी। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर भोपाल के साथ ही रीवा, खंडवा और दतिया परिसर में भी प्रवेश के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं ।
जिन 11 कोर्स को सीयूईटी के जरिए विश्वविद्यालय ने ऑफर किया है, वे कोर्स इस प्रकार हैं । बी.ए. (पत्रकारिता और रचनात्मक लेखन), बी.एससी. (फिल्म और कम्युनिकेशन स्टडीज),बी.ए. (अंग्रेजी पत्रकारिता),बी.ए. (मास कम्युनिकेशन), बी.ए. (विज्ञापन और जनसंपर्क),बी.एससी.(इलेक्ट्रॉनिक मीडिया),बी.एससी. (मल्टीमीडिया), बी.कॉम (प्रबंधन),कम्प्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक (बीसीए),बी.एससी. (मीडिया रिसर्च) एवं बी.ए. (हिंदी भाषा, प्रौद्योगिकी और अनुवाद) ।

#एमसीयू #CUET2025 #विश्वविद्यालय_प्रवेश #शिक्षा_समाचार #कॉलेज_कोर्स #एमसीयू_भोपाल #सीयूईटी_कोर्स