राजनांदगांव । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नगर निगम व समाज कल्याण विभाग के सयुक्त तत्वाधान में पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने वृद्धिजनों का सम्मान किया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग की प्रभारी सदस्या श्रीमती बैना बाई टुरहाटे सहित प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार,राजा तिवारी, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, शरद पटेल,श्रीमती दुलारी बाई साहू, ऋषि शास्त्री, संजय रजक,नामांकित पार्षदगण सर्वश्री एजाजूल रहमान,मामराज अग्रवाल,प्रभात गुप्ता, श्रीमती प्रतिमा बंजारे,पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति,पार्षद प्रतिनिधि संचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत समाज कल्याण विभाग के उप संचालक बी.एल.ठाकुर,नगर निगम के समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर ने किया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने उद्बोधन अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम आज इस शुभ अवसर पर वृद्धजनों का सम्मान कर रहे है। हमें आज ही के दिन नहीं वरन हर दिन इनका सम्मान करना है। वृद्धजन पीपल की वृक्ष की तरह होते है और इनके आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन से हम फलते फुलते है। बुर्जुग ही परिवार की नीव होते है। उनके आर्शीवाद से ही परिवार सुखी रहता है।

निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी कहा कि बुर्जुगो के बगर हमारा जीवन अधुरा है। इनके सहारे ही हम अपने जीवन मेें आगे बढ़ते है और इनके मार्गदर्शन तथा आर्शीवाद से उन्नति करते है। इनका बिना हमारा जीवन अधुरा है। उन्होंने बुर्जुगो से निवेदन करते हुये कहा कि आप लोगों की जो भी समस्या होगी उसे आप महापौर एवं पार्षद के माध्यम से स्वयं अवगत करा सकते है जिसका शीघ्रता से निराकरण किया जायेगा।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उपस्थित वृद्धजनों सहित नगर निगम के बुर्जुग पार्षद व चेयरमेन श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, नामांकित पार्षद एजाजूल रहमान व मामराज अग्रवाल का साल व श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर शासकीय कला पथक दल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण उप संचालक बी.एल.ठाकुर व आभार प्रदर्शन समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर ने किया। इस अवसर पर वृद्धजन उपस्थित थे।