सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मजदूर दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रमिकों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा – “अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मैं अपने श्रमिक भाइयों-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। हमें अपने श्रमिकों पर गर्व है।”

उल्लेखनीय है कि मजदूर दिवस हर वर्ष एक मई को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के श्रमिकों के अधिकारों, सम्मान और उनके सामाजिक व आर्थिक योगदान को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर से हुई थी, जब श्रमिकों ने आठ घंटे के कार्यदिवस की मांग को लेकर आंदोलन किया था। यह दिन हमें श्रमिकों के संघर्षों और अधिकारों की याद दिलाता है और उनके कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है।

#मजदूर_दिवस #ममता_बनर्जी #श्रमिक_सम्मान #लेबर_डे #पश्चिम_बंगाल