आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ 128 बॉल पर 157.03 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 201 रन की पारी खेली। वो वनडे में रन चेज करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर मैक्सवेल को बधाईयां मिलने लगी। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, ये मेरे जीवन की बेस्ट वनडे इनिंग है। मैक्सवेल के इस शानदार पारी पर हम क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया के रिएक्शन जानेंगे…

मेरे जीवन में अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी- सचिन

सचिन ने इब्राहिम जादरान और ग्लेन मैक्सवेल की पारी की तारीफ की। उन्होंने अपने सोशल पोस्ट पर लिखा- इब्राहिम जादरान ने बेहतरीन पारी खेली और अफगानिस्तान को अच्छी स्थिति में ले गए। अफगानिस्तान ने दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत की और दोनों पारियों को मिलाकर 70 ओवर तक बढ़िया क्रिकेट खेला। लेकिन आखिरी के 25 ओवरों में मैक्सवेल की पारी उनका भाग्य बदलने के लिए काफी थी।

मैक्स प्रेशर से लेकर मैक्स परफॉर्मेंस तक, ये मेरे जीवन में अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी है।

हम खुद को खुशकिस्मत मानते हैं- पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, हम खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि मैक्सवेल कि पारी के गवाह बने। भविष्य में हम बता सकेंगे, ये सब जब हुआ था, हम वहीं स्टेडियम में थे।

मुझे इस पारी का आभास था- सहवाग

पंजाब किंग्स में ग्लेन मैक्सवेल के साथ खेल चुके पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- रन चेज में 200 रनों की पारी वनडे क्रिकेट में ऑल टाइम ग्रेट में से एक है। पैट कमिंस का बढ़िया साथ मिला। ऐसी पारी जो लंबे समय तक याद की जाएगी।

ऐसा कमाल सिर्फ तुम ही कर सकते थे- कोहली

भारत के स्टार बैटर विराट कोहली ने भी मैक्सवेल की पारी पर रिएक्ट किया। कोहली ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ऐसा कमाल सिर्फ तुम ही कर सकते थे।