आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से वापसी की है। सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में एक दिसंबर को खेला जाएगा।

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया। 223 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम ने आखिरी 2 ओवर में 43 रन बनाकर जीत हासिल की।

ग्लेन मैक्सवेल ने 48 बॉल पर 104 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के जमाए। कप्तान मैथ्यू वेड 16 बॉल पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रैविस हेड ने 18 बॉल पर 35 रन बनाए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी-20 का स्कोरकार्ड

मैच का हाल…मैक्सवेल की बल्लेबाजी से हारी टीम इंडिया, आखिरी 12 बॉल में 45 रन बने

वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन की चमत्कारी पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर कभी न भूलने वाली बल्लेबाजी की। इस बार भारत के खिलाफ 223 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन ही बनाए थे।

मैक्सवेल 86 और मैथ्यू वेड 6 रन बनाकर खेल रहे थे। 19वां ओवर अक्षर पटेल लेकर आए। आम तौर पर 19वें ओवर की गेंदबाजी कोई फास्ट बॉलर करता है, लेकिन तब तक प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर तमाम फास्ट बॉलर के 4 ओवर पूरे हो चुके थे। अक्षर के अलावा सूर्या के पास कोई विकल्प नहीं था। इसके बावजूद उस समय भारत मैच में आगे था।

19वें ओवर में ईशान की 2 गलतियां भारी पड़ी…

  1. आउट की अपील की और नो-बॉल हो गई

80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे मैथ्यूज ने 19वें ओवर में गियर चेंज किया। उन्होंने अक्षर की पहली तीन गेंदों पर चौके की मदद से 10 रन बना लिए। अक्षर की अगली गेंद आउट साउड ऑफ थी और अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। इस गेंद पर ही ईशान ने स्टंप की अपील भी कर दी।

अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो पाया कि ईशान ने थ्रो को स्टंप के पीछे कलेक्ट नहीं किया था। बॉल पकड़ते वक्त ईशान का ग्लव्स स्टंप की लाइन में आ गया था। पूरी तरह स्टंप के पीछे से बॉल गैदर न करने की वजह से यह बॉल वाइड से नो करार दी गई और ऑस्ट्रेलिया को फ्री-हिट मिल गया। वेड ने इस पर छक्का जमा दिया। अगली गेंद पर वेड ने सिंगल लिया।

  1. 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर 5 रन छोड़े

ऑस्ट्रेलिया को 7 गेंदों पर 25 रन की जरूरत थी। अक्षर के ओवर की आखिरी गेंद को ईशान ठीक से पकड़ नहीं सके और ऑस्ट्रेलिया को बाय के 4 रन मिल गए। 19वें ओवर में ईशान की इन दो गलतियों ने भारत को 10 रन का नुकसान करा दिया।

यहां से ऑस्ट्रेलिया को 6 गेंद पर 21 रन चाहिए थे। वेड और मैक्सवेल ने मिलकर इसे पूरा कर लिया। आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दो रन की जरूरत थी। मैक्सवेल ने इस पर चौका जमा दिया। यानी ऑस्ट्रेलिया को चाहिए थे 223 रन, बना दिए 225 रन।

यहां से ऑस्ट्रेलियाई पारी…

डेथ ओवर में बेअसर रही भारतीय गेंदबाज, छठे बॉलर की कमी खली

आखिरी के 4 ओवर में भारतीय गेंदबाजी बेअसर रही। 16 ओवर के बाद कंगारू टीम ने 5 विकेट पर 158 रन बना लिए थे, यहां से मेहमान टीम को जीत के लिए 24 बॉल पर 65 रनों की जरूरत थी, लेकिन 16वां और 17वां ओवर लेकर आए अर्शदीप और आवेश खान ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने में नाकाम रहे।

18वां ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 रन का ओवर डाला, लेकिन 19वें ओवर में अक्षर पटेल ने 22 रन खर्च कर दिए। यहां ऑस्ट्रेलिया को 6 बॉल पर 21 रन की जरूरत थी, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा आखिरी ओवर में 21 रन नहीं बचा सके।

मिडिल ओवर में अक्षर ने तोड़ी मैक्सवेल-स्टोयनिस की साझेदारी

पावरप्ले में मिलीजुली शुरुआत के बाद कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे। टीम ने 10 ओवर में 100 रन का स्कोर पार कर लिया था। बीच के ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने मार्कस स्टोयनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को रन चेज में बनाए रखा, हालांकि 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल ने स्टोयनिस को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद आखिरी के 7 ओवर में कोई विकेट नहीं ले सके। बीच के 10 ओवर में कंगारू टीम ने 3 विकेट खोकर 91 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने शतक भी पूरा किया।

पावरप्ले में पवेलियन लौटे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स, आवेश-अर्श को एक-एक विकेट

223 रन का टारगेट चेज करने उतरे कंगारू ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। टीम ने शुरुआती 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए। 5वें ओवर में अर्शदीप सिंह और छठे ओवर में आवेश खान ने भारत को एक-एक सफलता दिलाई।

अर्शदीप ने एरोन हार्डी और आवेश ने ट्रैविस हेड को आउट किया। 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/2 रहा।

यहां से भारतीय पारी…

भारत ने बनाया 222/3 का स्कोर, गायकवाड का शतक

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में मंगलवार को भारतीय टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाए। पारी के आखिरी ओवर में 30 रन बने।

ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 57 बॉल पर 123 रन की पारी खेली। उन्होंने टी-20 करियर का पहला शतक जमाया। गायकवाड ने सिक्स के साथ सेंचुरी पूरी की। गायकवाड ने अपनी पारी में 13 चौके और 7 छक्के जमाए। तिलक वर्मा 31 रन पर नाबाद रहे, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 39 रन की पारी खेली।