आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के सूत्रधार ग्लेन मैक्सवेल रहे। 35 साल के मैक्सवेल ने 201 रन की नाबाद पारी खेली। पीठ में दर्द की शिकायत के साथ हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी झेली, लेकिन लंगड़ाते हुए उन्होंने पूरा मैच खेला। नाबाद दोहरा शतक भी जड़ा और जीत तक मैदान पर डटे रहे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों ने उनके जब्जे को सलाम किया। उन्हें दो जीवनदान भी मिले। 21वें और 22वें ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और मजीब उर रहमान ने उनके कैच टपकाए। ऐसे ही कुछ रोमांचक मोमेंट्स इस स्टोरी में आगे रीविजिट करेंगे…
मैक्सवेल ने करीब 2:30 घंटे बैटिंग करके अपनी डबल सेंचुरी पूरी की
मैक्सवेल की मसल्स में खिंचाव आ गया। इस वजह से वे चल भी नहीं पा रहे थे, लेकिन दर्द के बावजूद खेलते रहे।
आधी पारी के बाद मैक्सवेल पूरी तरह फिट नहीं दिखे। हर गेंद के बाद उनके पैरों की मसल्स खिंच रही थी।
मैच के दौरान कई ऐसे मौके आए जब मैक्सवेल ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
जब पैर के मसल्स में खिंचाव बढ़ गया तो मैक्सवेल जमीन पर लेट गए।
मैक्सवेल की हैमस्ट्रिंग को ठीक करने बीच मैच में फीजियो भी आए।
अब टॉप मोमेंट्स…
- वॉर्नर ने हाथ जोड़कर मुंबई के फैंस का शुक्रिया अदा किया
अफगानी पारी के दौरान मुंबई का क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट करते दिखे। इस पर बाउंड्री में फील्डिंग कर रहे डेविड वॉर्नर ने हाथ जोड़कर फैंस का शुक्रिया अदा दिया।
- लाबुशेन से छूटा जादरान का कैच
अफगानी पारी के 44वें ओवर की आखिरी बॉल पर मार्नस लाबुशेन से बाउंड्री में जोश हेजलवुड की बॉल पर ओपनर इब्राहिम जादरान का कैच छूट गया, हालांकि उन्होंने कैच कम्प्लीट कर लिया था। संशय होने पर फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से सलाह मांगी। ऐसे में थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखकर जादरान को नॉटआउट करार दिया। जब कैच छूटा तब जादरान शतक पूरा कर चुके थे और 101 रन पर खेल रहे थे।
- स्टोयनिस ने छोड़ा राशिद का कैच
अफगानी पारी के 47वें ओवर की 5वीं बॉल पर मार्कस स्टोयनिस से राशिद खान का कैच छूटा। यह ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे थे। जब कैच छूटा तब राशिद 18 रन पर खेल रहे थे, बाद में उन्होंने 35 रन की विस्फोटक पारी खेली।