आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह तब तक IPL में खेलेंगे, जब तक वह अपने पैरों पर चल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, वह चाहते हैं कि अगले साल के IPL में ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हिस्सा लें ताकि वे टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर सकें।

वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद मैक्सवेल अब टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गए हैं, जो कि अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। मैक्सवेल IPL में फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं। मैक्सवेल अब बिग बैश लीग (BBL) में दिखाई देंगे, जहां वह मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे। BBL 2023/24 की शुरुआत 7 दिसंबर से हो रही है।

IPL का मेरे करियर में बहुत अहम योगदान रहा- मैक्सवेल

मैक्सवेल ने बुधवार, 6 दिसंबर मेलबर्न एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, IPL को मैं अपने करियर के आखिरी तक खेलता रहूंगा। संभवतः वह मेरे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। IPL का मेरे करियर में बहुत अहम योगदान रहा है। इस टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ी और कोच हैं, जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

उन्होंने आगे कहा, आप इस टूर्नामेंट में दो महीने तक एबी डीविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलते हैं। मैं चाहता हूं कि इस साल के IPL में ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हिस्सा लें, ताकि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद मिले।

मैक्सवेल के IPL करियर की शुरुआत 2012 में हुई

मैक्सवेल 10 साल से ज्यादा समय से IPL से जुड़े हुए हैं। मैक्सवेल के IPL करियर की शुरुआत 2012 में हुई थी। वो पहली बार 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से जुड़े थे। 2013 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे।