सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल में नेशनल क्रेडिट फ़्रेमवर्क के अंतर्गत उद्योंगों एवं संस्थानों में कौशल-आधारित कार्यक्रमों एवं एक वर्ष तक कार्यरत अप्रेंटिस ट्रेनिंग का मूल्यांकन कर क्रेडिट देना विषय पर राष्ट्रीय परिचर्चा एवं कार्यशाला का उद्घाटन हुआ।
इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि रघुराज माधव राजेंद्रन सचिव डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन मध्य प्रदेश ने किया । निदेशक रघुराज ने कहा की स्किल को इंडस्ट्री के साथ मैप करें जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विशेष अतिथि गोविंद जायसवाल संयुक्त सचिव शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने कहा की पीएम् इंटर्नशिप से महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त होगा जो पेशेवर विकास में सहायक साबित होगा। जैसे.जैसे भारत की अर्थव्यवस्था और उद्योग क्षेत्र विकसित हो रहे हैंए वैसे वैसे कौशल आधारित शिक्षा की महत्ता भी बढ़ रही है।
नेशनल क्रेडिट फ़्रेमवर्क और राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को कार्यस्थल के लिए तैयार कर उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार कुशल बनाने में सहयक होगी। निटर भोपाल इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हे। संस्थान के निदेशक सी सी त्रिपाठी ने कहा यह पहली राष्ट्रीय शिक्षा नीति हे जिसने कौशल विकास को नया आयाम दिया हे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन से शिक्षा एवं उद्योग जगत में बड़ा परिवर्तन आने बाला हे।प्रो बी एल गुप्ता ने अप्रेंटिस ट्रेनिंग का मूल्यांकन एवं क्रेडिट प्रदान करने की पेपरलेस प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। निटर भोपाल के प्रथम बैच के अप्रेंटिस ट्रेनिंग कैंडिडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। संस्थान द्वारा इमर्जिंग एरिया में बनाये गए 10 मूक्स कार्यक्रम भी लांच किया गए है। कार्यक्रम को कोलकाता चेन्नई मुंबई एवं कानपुर के बोर्ड ऑफ़ अप्रेंटिसशिप के डायरेक्टर्स ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर देश के अन्य निटर चेन्नई, कोलकाता एवं चंडीगढ़ ,बिभिन्न उद्योग, शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट से जुड़े संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला के समन्वयक संजय अग्रवाल थे कार्यक्रम का संचालन अंजना तिवारी ने किया।
#ज्ञान #परिपक्वता #गोविंदजायसवाल