आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप में सोमवार को बांग्लादेश ने राइवल टीम श्रीलंका पर 3 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश ने 280 रन का टारगेट 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ। वहीं, तंजीम और कुसल मेंडिस के बीच भी कहा-सुनी हो गई।

हम मैच से जुड़े ऐसे ही टॉप मोमेंट्स जानेंगे…

  1. मुशफिकुर रहीम ने एक हाथ से लिया फ्लाईंग कैच

बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच लपक लिया। श्रीलंका की इनिंग्स के पहले ओवर में कुसल परेरा बल्लेबाजी कर रहे थे। शोरिफुल इस्लाम की बॉल पर परेरा ने बाहर की ओर लेंथ बॉल फेंकी, इसे परेरा ने कट करना चाहा, लेकिन बॉल बल्ले के किनारे से लग कर पीछे चली गई, जहां विकेटकीपर रहीम ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच लपक लिया।

  1. तंजीम और कुसल मेंडिस के बीच बहस हुई

बांग्लादेश के बॉलर तंजीम हसन और श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस के बीच बहस हो गई। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर तंजीम ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ बॉल फेंकी और मेंडिस इस पर बीट हो गए। इस बीच तंजीम श्रीलंकाई कप्तान के साथ उलझ गए। आखिरकार, अंपायर माराइस इरास्मस को तेज गेंदबाज को शांत होने के लिए कहना पड़ा। अगली डिलीवरी पर, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने गुड लेंथ बॉल फेंकी और मेंडिस ने उसे डीप थर्ड की ओर बाउंड्री लाइन पर पहुंचा दिया। लड़ाई जारी रहने के कारण गुस्से से भरे तंजीम ने फिर से श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज से बहस की।

  1. मैथ्यूज बिना बॉल खेले पवेलियन लौटे

श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ग्राउंड पर आए। वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक ड्रेसिंग रूम से हेलमेट आता और मैथ्यूज खेलने उतरते, 2 मिनट का समय निकल गया था।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को आउट देने की अपील की। अंपायर ने शाकिब से पूछा भी कि वे ऐसा मजाक में कर रहे हैं या वाकई अपील कर रहे हैं। शाकिब अपील पर कायम रहे और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया।