जकार्ता । इंडोनेशिया की राजधानी के पास बैंटन प्रांत की एक जेल में आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई और 39 लोग झुलसे गए है। जानकारी के मुता‎बिक आग बुधवार को दोपहर लगी थी। न्याय मंत्रालय के सुधार विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह आग राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित तांगेरांग जेल के सी ब्लॉक में लगी। इस जेल में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अपराधियों को रखा जाता है। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस जेल की क्षमता 1225 कैदियों को रखने की है लेकिन यहां दो हजार से अधिक कैदियों को रखा गया था। आग लगने के वक्त जेल के ‘सी’ ब्लॉक में 122 कैदी थे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सैनिकों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और सभी कैदियों को अस्पताल पहुंचाया गया।