भोपाल ।  माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की बारहवी की बोर्ड परीक्षा आज प्रारंभ हो गई। दो साल बाद स्‍कूलों में एमपी बोर्ड की आफलाइन परीक्षाएं हो रही हैं। पहले दिन बच्‍चों में परीक्षाओं को लेकर काफी उत्‍साह नजर आ रहा है। शुक्रवार से दसवीं की परीक्षा प्रारंभ होगी। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक समुचित इंतजाम किए गए हैं। सभी छात्रों को मास्‍क, सैनिटाइजेेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। पहले दिन 12वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर हो रहा है। विद्यार्थियों को सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचने का समय तय किया गया था।

परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही बच्‍चों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इस बार 12वीं में कुल 7,14,932 और 10वीं में 10,66,791 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।  अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 3,861 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में 104 केंद्रों पर 10वीं में 31,538 व 12वीं में 24,762 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य किया गया है। परीक्षा केंद्राध्यक्ष परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले प्रश्न-पत्र थानों से निकाले गए। प्रश्न-पत्र कलेक्टर के प्रतिनिधि राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में ही थानों से निकाले गए और केंद्रों तक पहुंचाए गए।

इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर एक लोहे की पेटी रखी गई। अगर कोई विद्यार्थी किताब, प्रश्न बैंक या कोई अनुचित सामग्री लाता है, तो वह पेटी में स्वेच्छा से डाल सकता है। परीक्षा में 20 छात्रों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। एक कक्ष में 20 से अधिक व 40 से कम छात्रों पर दो पर्यवेक्षक नियुक्त हैं। विद्यार्थियों की संख्या 40 से अधिक होने पर 15 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक रखा गया है।देवास में बोर्ड परीक्षा के लिए 101 केंद्र बनाए गए हैं, यहां करीब 21 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 10 वीं के पेपर शुक्रवार से आरंभ होंगे। इस बार 10वीं-12वीं परीक्षा के प्रश्न-पत्र का पैटर्न बदल दिया गया है। परीक्षा में 40 फीसद अंक के वस्तुनिष्ट, 40 फीसद अंक के सब्जेक्टिव और 20 फीसद अंक के तार्किक प्रश्न पूछे जाएंगे।