मुंबई । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों में बढ़ोतरी की वजह से लगाता चौथे ‎दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। बीते सप्ताह पांच कारोबारी ‎दिनों में से घरेलू शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले ‎दिन भारी ‎गिरावट दर्ज की गई ले‎किन शेष चार ‎दिन बाजार में बढ़त बनी रही।

बीते सप्ताह के पांच कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते निवेशकों के चिंतित होने और वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1,028.61 अंक की गिरावट के साथ 55,983.13 पर खुला और 1,189.73 अंक टूटकर 55,822.01 पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 307.50 अंक की गिरावट के साथ 16,677.70 पर खुला और 371 अंक का गोता लगाकर 16,614.20 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 635.96 अंक की तेजी के साथ 56,457.97 पर खुला और 497 अंक की बढ़त के साथ 56,319.01 पर बंद हुआ। निफ्टी 187.05 अंक की तेजी के साथ 16,801.25 पर खुला और 156.65 अंक उछलकर 16,770.85 अंक पर बंद हुआ।

बुधवार को सेंसेक्स 449.23 अंक की तेजी के साथ 56,768.24 पर खुला और 611.55 अंक की बढ़त के साथ 56,930.56 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 134.95 अंक की तेजी के साथ 16,905.80 पर खुला और 184.60 अंक की तेजी के साथ 16,955.45 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 305.15 अंक  की तेजी के साथ 57,235.71 पर खुला और 384.72 अंक की बढ़त के साथ 57,315.28 पर बंद हुआ।

निफ्टी 88.25 अंक की तेजी के साथ 17,043.70 पर खुला और 117.15 अंक उछलकर 17,072.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 114.57 अंक की तेजी के साथ 57,429.85 पर खुला और 190.97 अंक की गिरावट के साथ 57,124.31 पर बंद हुआ। निफ्टी 28.50 अंक चढ़कर 17,101.10 पर खुला और 68.85 अंक टूटकर 17,003.75 अंक पर बंद हुआ।