नई दिल्ली । बीते सप्ताह सेंसेक्स की 10 दस प्रमुख कंप‎नियों मे से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 1,51,456.45 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 46,016.2 करोड़ रुपए बढ़कर 14,11,058.63 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 33,861.41 करोड़ रुपए बढ़कर 8,44,922.53 करोड़ रुपए रहा। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 23,425.29 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 7,32,177.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 17,226.59 करोड़ रुपए के लाभ से 4,31,926.08 करोड़ रुपए पर और आईसीआईसीआई बैंक का 16,601.55 करोड़ रुपए के उछाल से 5,59,009.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में 6,113.36 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 4,73,182.90 करोड़ रुपए रहा।

इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,850.48 करोड़ रुपए बढ़कर 5,42,262.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 2,361.57 करोड़ रुपए जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 3,95,535.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस रुख के ‎‎विपरीत एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,870.45 करोड़ रुपए घटकर 4,53,231.97 करोड़ रुपए रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,396.57 करोड़ रुपए घटकर 15,77,382.90 करोड़ रुपए  पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।