सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सिनेमा प्रेमियों के लिए मार्च का महीना बेहतरीन साबित होने वाला है। घर बैठे दर्शकों को कई वेब सीरीज और फिल्में देखने का मौका मिलेगा। हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ से लेकर इमरान हाशमी की ‘शोटाइम’ तक, मार्च महीने में OTT पर पॉलिटिकल से लेकर कोर्ट रूम ड्रामा तक, हर तरह की फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि जी 5, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस महीने कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं।
मामला लीगल है
तारीख- 1 फरवरी
प्लेटफार्म – डिज्नी+हॉटस्टार
रवि किशन की कोर्टरूम ड्रामा कॉमेडी वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ एक मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। रवि किशन के अलावा निधि बिष्ट, नैला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया अहम किरदार में हैं।यह एक हल्की-फुल्की सीरीज है जो लीगल ड्रामा में कॉमेडी का तड़का लगाती है। सीरीज के 8 एपिसोड हैं।
सनफ्लावर सीजन 2
तारीख- 1 फरवरी
प्लेटफार्म- जी5
सुनील ग्रोवर ‘सनफ्लावर सीजन 2’ में सोनू के रूप में लौट रहे हैं। इस सीरीज को विकास बहल ने लिखा है। नवीन गुजराल ने इसका निर्देशन किया है। सुनील के अलावा अदा शर्मा, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्ढा, आशीष विद्यार्थी और रणवीर शौरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
साल 2021 में आई ‘सनफ्लावर’ की कहानी बेहद दिलचस्प थी। सीजन 2 की कहानी श्री कपूर की मौत की जांच पर केंद्रित होगी। सोसाइटी के कई लोग और अक्सर आने-जाने वाले लोग संदेह के घेरे में आते हैं। यह एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें सुनील ग्रोवर ने सोनू नाम के लड़के का रोल प्ले किया था।
महारानी सीजन 3
तारीख- 7 मार्च
प्लेटफार्म- सोनी लिव
‘महारानी’ सीजन 3 के दोनों सीजन दर्शकों के बीच सुपरहिट रहे। हुमा रानी भारती के रूप में वापस आ गई हैं, जिन्होंने अब बारहवीं की परीक्षा पास कर ली है। इसमें हुमा के अलावा दिब्येंदु भट्टाचार्य, सोहम शाह, अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।पहला सीजन साल 2021 में और दूसरा सीजन 2022 में आया था।