भोपाल । रेल विभाग ने आजकल बड़े स्तर पर पटरी मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इस वजह से जबलपुर मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रदद किया गया है। जबलपुर रेल मंडल से लेकर इलाहाबाद, बिलासपुर और झांसी मंडल में इन दिनों बड़े स्तर पर पटरी मरम्मत का काम किया जा रहा है। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों के रद करने के बाद इस में सफर करने वाले यात्रियों का शो पीस भी किराया वापस किया जाएगा। इसी कड़ी में जबलपुर रेल मंडल से लगे उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज जंक्शन मण्डल के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है।

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य किए जाने के कारण गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ और टर्मिनेट गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति- अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 फरवरी और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। पमरे से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस को 17 से 28 फरवरी तक और वापसी में गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 18 से 28 फरवरी तक कटनी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। यानी कटनी-प्रयागराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इसके साथ ही रेक को बैलेंस करने के लिए गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 01 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। उधर जबलपुर से जयपुर होकर अजमेर तक जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस के ठहराव में बदलाव किया गया है। जबलपुर रेल मंडल ने निर्णय लिया है कि यह ट्रेन अजमेर की बजाए जयपुर तक ही जाएगी। दरअसल जबलपुर स्टेशन से कटनी, दमोह, सागर, गुना, कोटा से जयपुर होकर अजमेर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस गाड़ी न.12181 को 26 फरवरी को अजमेर नहीं जाएगी।

इसे जयपुर से वापस लौटा लिया जाएगा। इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक का काम होने के कारण इस गाड़ी को 26 फरवरी को जबलपुर से रवाना किया जाएगा। 27 फरवरी को अजमेर की जगह जयपुर स्टेशन पर ही समाप्त कर दिया जाएगा। इसी तरह वापसी में भी यह ट्रेन नंबर 12182, 27 फरवरी को अजमेर के स्थान पर जयपुर से ही प्रारंभ होकर कोटा गुना सागर दमोह कटनी मार्ग से वापस जबलपुर आएगी।