बात जब ऑनलाइन शॉपिंग की होती है तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में अमेजन और फ्लिपकार्ट का ही ख्याल आता है। इन्हें देश के सबसे भरोसेमंद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी माना जाता है। हालांकि, इनके अलावा भी कई ऐसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म हैं जो अपने प्रोडक्ट्स क्वालिटी और डिस्काउंट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।

इस फेस्टिवल सीजन में आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हैं तब आपको इन प्लेटफॉर्म के बारे में पता होना चाहिए। हम यहां अलग-अलग प्रोडक्ट्स और सेगमेंट के हिसाब से आपको इन प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं…

अमेजन और फ्लिपकार्ट : इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, एक्सेसरीज, होम अप्लायंस, किचन अप्लायंस सबसे बेहतर
यदि आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, होम अप्लायंस, किचन अप्लायंस या फिर कोई एक्सेसरीज खरीदने का मन बना रहे हैं। तब अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही बेस्ट प्लेटफॉर्म हैं। यहां पर आपको न सिर्फ बेहद कम कीमत पर कोई प्रोडक्ट मिल जाएगा। बल्कि, प्रोडक्ट के ओरिजिनल होने की गारंटी भी होगी। ये दोनों प्लेटफॉर्म अलग-अलग कंपनियों के कई एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स भी बेचते हैं। इन दिनों तो दोनों प्लेटफॉर्म पर जबर्दस्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।