नई दिल्ली दलितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले योद्धा और भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार, डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मप्र के महू में हुआ था। हर साल, 14 अप्रैल को पूरा देश बाबासाहेब की जयंती धूमधाम से मनाता है। देश के लोग डॉ भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनके अनगिनत योगदान का सम्मान करते हुए, उन्हें और उनके विचारों को याद करते हैं। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट करके डॉ आम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘आंबेडकर जयंती पर बाबासाहब को विनम्र श्रद्धांजलि! सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, बाबासाहब ने संविधान शिल्पी के रूप में आधुनिक भारत की नींव रखी। आइए, हम उनके ‘पहले भी भारतीय, बाद में भी भारतीय और अंत में भी भारतीय’ के आदर्श पर चलते हुए समावेशी समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।
’ गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘बाबासाहेब आम्बेडकर जी का विराट जीवन स्वयं में सामाजिक न्याय व समरसता का ऐसा अमर विचार है, जिसने भारत को प्रगतिशील व सर्वसमावेशी संविधान देकर न सिर्फ देश को एकता के सूत्र में बांधा बल्कि हर वर्ग को अपना जीवन संवारने के लिए समान अवसर व अधिकार देकर देश के विकास में सहभागी बनाया। बाबासाहेब के विचार और समाज के वंचित वर्ग के कल्याण व राष्ट्रोत्थान के प्रति उनका समर्पण सदैव राष्ट्र की प्रेरणा का केंद्र रहेगा। मोदी सरकार बाबासाहेब के सपनों के भारत के निर्माण में गत 8 साल से निरंतर सेवाभाव से कार्य रही है। ऐसे महान राष्ट्रसेवक की जयंती पर उन्हें चरणवंदन।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘बाबा साहेब अम्बेडकर जी भारतीय संविधान के रचयिता होने के साथ-साथ आधुनिक भारत के शिल्पी भी थे।
उन्होंने कई संस्थाओं की आधारशिला रखी जिनके ऊपर भारत का निर्माण हुआ है। उन्होंने सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। ऐसे महान राष्ट्रनायक अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर मैं स्मरण और नमन करता हूँ।’ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, ‘भारतीय संविधान के शिल्पकार बहुजन नायक, महान समाज सुधारक तथा क्रांतिकारी महामानव भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी को जयंती पर सादर नमन।’ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘डॉ बीआर आम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं। आधुनिक भारत के लिए एक प्रेरक शक्ति, एक न्यायपूर्ण और समान समाज सुनिश्चित करने के उनके अथक प्रयास प्रेरित करते रहेंगे। सभी देशवासियों को आम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं। जय भीम!’
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘बाबासाहेब आम्बेडकर आधुनिक भारतीय चिंतकों एवं समाज सुधारकों में से एक हैं, जिन्होंने अनगिनत कार्यों के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपने विराट व्यक्तित्व के कारण वे असंख्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन।’
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, ‘संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन। करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ रहेगा। जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डॉ आम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है। जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं। यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल-बाहर कर दिया जाता है, जैसाकि अब तक यहाँ होता रहा है। इसीलिए इन वर्गों की हालत अभी तक मजबूर व लाचार, यह अति-दुःखद।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। आइए मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहाँ देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, यही बाबा साहब को देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया, ‘महान समाज सुधारक और संविधान शिल्पी पूज्यनीय बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शत शत नमन। शोषितों, वंचितों और महिलाओं के उत्थान के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियाँ सदैव याद रखेंगी।’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, अशक्त, शोषित व वंचित समाज के प्रखर स्वर, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ। भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन!’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को भीम राव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने भारत को उसका सबसे मजबूत स्तंभ ‘संविधान’ दिया है। राहुल ने ट्वीट किया कि मैं डॉ बीआर आंबेडकर की 131वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने भारत को उसकी शक्ति का सबसे मजबूत स्तंभ-हमारा पवित्र संविधान-दिया है। वहीं, कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि बाबा साहेब आंबेडकर समानता, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के पुरोधा बने रहेंगे। पार्टी ने कहा कि आंबेडकर का जीवन और कार्य पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी जयंती पर हम ऐसे व्यक्ति की विरासत का उत्सव मना रहे हैं, जिसने भारत को उसका संविधान दिया। उल्लेखनीय है कि आंबेडकर का जन्म वर्ष 1891 में आज ही के दिन हुआ था और वह भारत के पहले कानून मंत्री थे। उन्हें वर्ष 1990 में मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।