आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म ‘लियो’ में नजर आए एक्टर मंसूर अली खान ने तमिल एक्ट्रेस तृषा कृष्णन, खुशबू सुंदर और एक्टर चिरंजीवी पर डिफेमेशन केस फाइल किया है।
मंसूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के लिए यह मुकदमा दायर किया।
उन्होंने तृषा और उनके सपोर्ट में आए एक्टर चिरंजीवी और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर के खिलाफ एक्शन लिया है और मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है। इस शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर सामने आई है।
बिना किसी प्रूफ के मेरे बारे में गलत बोला: मंसूर
मंसूर अली ने अपनी शिकायत में कहा- ‘मेरे साथ हुए इस इंसीडेंट की बिना जानकारी किए और बिना सही इन्फॉर्मेशन या किसी प्रूफ के सभी लोगों ने मेरे बारे में अपमानजनक बयान दिए।
मैंने किसी के खिलाफ कोई गलत बयान नहीं दिया है। मैंने किसी अन्य महिला के बारे में कभी भी कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की।’
तृषा की तरफ से नहीं आया कोई रिएक्शन
फिलहाल इस नोटिस पर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं चिरंजीवी और खुशबू सुंदर की टीम ने भी कोई बयान नहीं दिया है।
अब जानते हैं क्या है यह पूरा मामला
तृषा के साथ रेप सीन शूट करने की इच्छा जताई थी
मंसूर और तृषा की इस कॉन्ट्रोवर्सी में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स सामने आए हैं। इसकी शुरुआत मंसूर के एक इंटरव्यू से हुई थी जहां उन्होंने तृषा के साथ रेप सीन शूट करने की इच्छा जताई थी।
मंसूर के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
मंसूर पर पुलिस केस भी दर्ज हुआ था
नुंगमबक्कम पुलिस ने एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए अभिनेता मंसूर अली खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354A और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
तृषा से माफी भी मांग चुके हैं मंसूर
सोशल मीडिया पर जब इस कमेंट को लेकर मंसूर को ट्रोल किया गया तो उन्होंने एक्ट्रेस से माफी मांग ली थी। एक्ट्रेस ने भी उन्हें माफ दिया था पर अब मंसूर ने यह मुकदमा दायर करके सभी को चौंका दिया है।
लियाे ने किया था 612 करोड़ का बिजनेस
बात करें फिल्म लियो की तो इसमें विजय थलापति लीड रोल में थे और तृषा कृष्णन उनके अपोजिट नजर आई थीं। फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसका लाइफटाइम कलेक्शन 612 करोड़ का रहा।