सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मानसिक स्वास्थ्य माह द्वारा संचालित 30 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में स्क्रीनिंग, उपचार एवं परामर्श सेवाएं दी जा रही हैं। इस वर्ष की थीम ‘मानसिक स्वास्थ्य को कार्यस्थल पर बढ़ावा देने’ से संबंधित है,जो कि कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर केंद्रित है।
जिला चिकित्सालय सहित सभी सिविल अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में विभिन्न मानसिक एवं नशा संबंधी समस्याओं और तनाव और आत्महत्या जैसी समस्याओं की स्क्रीनिंग कर पीड़ितों को उपचार एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किया गया। इसके साथ साथ कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर अस्पताल के स्टाफ को जागरूक किया गया।
जिले की शैक्षणिक संस्थानों में भी मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत नीलबड़ स्थित कोपल पब्लिक स्कूल में मनकक्ष भोपाल के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लगभग 250 बच्चों और उनके शिक्षक सम्मिलित हुए। सेमिनार में स्कूल मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए टेलीमानस और मनहित एप की जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल प्रभाकर तिवारी ने बताया कि परामर्श शिविरों में मानसिक समस्याग्रस्त लोगों की देखभाल करने वालों का भी उन्मुखीकरण किया जा रहा है। टेली-मानस कार्यक्रम अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नम्बरों 14416 और 1800-89-14416 पर निशुल्क और विशेषज्ञीय परामर्श लिया जा सकता है।

#मानसिकस्वास्थ्य #उन्मुखीकरणकार्यक्रम #स्वास्थ्य #जागरूकता