सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी( रविवार) के अवसर पर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी और मानसरोवर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयूशन द्वारा ”युवा महोत्सव 2025” का आयोजन किया जाएगा। यह एक पूर्ण दिवस का आयोजन होगा जिसमें सुबह की शुरूआत योग सत्र से होगी, जिसका उद्देश्य युवाओं को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहेगा। इस आयोजन के पूर्व चित्रकला, क्राफ्ट, डिजिटल क्रिएटिविटी और भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

विजेताओं को ”युवा संवाद सत्र” में 11,000 प्रथम, 8,000 द्वितीय और 5,000 तृतीय की नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन मानसरोवर डेंटल कॉलेज प्रांगण में होगा।

दिव्य प्रकाश की स्टोरीबाजी ।
दिव्य प्रकाश की स्टोरीबाजी ।

प्रसिद्ध लेखक एवं कहानीकार दिव्य प्रकाश दुबे युवा महोत्सव के दिन दोपहर 12ः30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में अपनी कहानियों के माध्यम से मानसरोवर के युवाओं से संवाद करेंगे।

राहगीर की सोलो परफॉर्मेंस होगी।
राहगीर की सोलो परफॉर्मेंस होगी।

राहगीर एक सोलो परफाॅर्मर और लेखक हैं जो अपने प्रेरणादायक संगीत और शब्दों के माध्यम से श्रोताओं के दिल को छूते हैं। समाज और जीवन के गहरे पहलुओं को उजागर करते राहगीर की प्रस्तुति युवा महोत्सव की शाम को गुलज़ार करेगी।

नीरज आर्य का कबीर कैफे देगा लाइव परफॉर्मेंस।
नीरज आर्य का कबीर कैफे देगा लाइव परफॉर्मेंस।

नीरज आर्य का कबीर कैफे भारतीय संगीत और कबीर भजनों का अनूठा मिश्रण है। युवा महोत्सव पर इस खास प्रस्तुति में कबीर के गीतों के माध्यम से जीवन और प्रेम के गहरे संदेशो को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

युग्म बैंड की होगी म्यूजिकल परफाॅर्मेंस।
युग्म बैंड की होगी म्यूजिकल परफाॅर्मेंस।

अपनी अनूठी धुनों और रचनात्मक प्रस्तुतियों के लिए प्रसिद्ध युग्म बैंड की परफाॅर्मेंस युवा महोत्सव पर हज़ारों युवाओं को उत्साह और ऊर्जा से भर देगी। युवा महोत्सव की शाम को युग्म बैंड की प्रस्तुति देखने हजारों की संख्या में युवा एकजुट होंगे।

मोहित सुनाएंगे श्री राम मंदिर की गाथा।
मोहित सुनाएंगे श्री राम मंदिर की गाथा।

युवा महोत्सव की शाम 4ः30 बजे मोहित सेवानी श्री राम मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व पर आधारित एक विशेष प्रस्तुति ”गाथा श्री राम मंदिर” प्रस्तुत करेंगे। यह प्रस्तुति राम मंदिर के संघर्ष और उसकी महिमा पर केन्द्रित होगी।

चीफ एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी ने बताया कि युवा महोत्सव पर आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं युवा प्रतिभागियों के लिए सकारात्मक पहल साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरेंगे साथ ही युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे।

#मानसरोवर #युवामहोत्सव #हस्तियां #सांस्कृतिककार्यक्रम #महफ़िल