आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राइटर मनोज मुंतशिर ने स्वीकार किया है कि आदिपुरुष लिखना उनकी एक गलती थी। दूसरी बड़ी गलती ये कि मीडिया के सामने खराब डायलॉग पर सफाई दी। उन्होंने अनजाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि बाकियों की तरह अपनी गलती सुधारने के लिए उन्हें भी दूसरा मौका मिलना चाहिए।
रिलीज के बाद खराब डायलॉग की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इस कारण वो कुछ दिनों के लिए भारत छोड़ विदेश चले गए थे।
किसी धर्म, भगवान राम या हनुमान जी के बारे में गलत लिखने का इरादा नहीं था
आजतक के साथ बातचीत में उन्होंने माना है कि आदिपुरुष लिखने के दौरान उनसे 100% गलतियां हुई हैं। उन्होंने कहा- इसमें कोई शक नहीं है। मैं इतना भी इनसिक्योर शख्स नहीं हूं कि अपनी गलती का बचाव यह कहकर करूंगा कि मैंने अच्छा ही लिखा है। ये मेरी ही गलती है, लेकिन इस गलती के पीछे कोई बुरा इरादा नहीं था। धर्म को ठेस पहुंचाने की मेरी मंशा नहीं थी। भगवान राम को बदनाम करने या हनुमान जी के बारे में मैंने जानबूझ कर गलत नहीं लिखा है।
उन्होंने आगे कहा, मैं ऐसा करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता। हां, मैंने बहुत बड़ी गलती की है। मैंने इस घटना से बहुत कुछ सीखा भी है। अब आगे से मैं बहुत सावधान रहूंगा।
मनोज बोले- जब लोग गुस्से में वो तो सफाई नहीं देनी चाहिए
फिल्म रिलीज के बाद अपमानजनक डायलॉग की वजह से मनोज मुंतशिर को खूब ट्रोल किया था। तब उन्होंने मीडिया के सामने आकर सफाई दी थी कि मॉर्डन अडाप्टेशन को ध्यान में रखकर ऐसे डायलॉग लिखे हैं। उन्होंने कहा था- इस फिल्म का नाम ‘आदिपुरुष’ है, रामायण नहीं। हमने रामायण नहीं बनाई है। हम सिर्फ इससे इंस्पायर्ड हैं।
इस बयान पर जनता और भड़क गई थी। इस बात की सफाई देते हुए उन्होंने अब कहा है- मुझे लगता है कि जब लोग गुस्से में थे, तब मुझे इस बात पर सफाई नहीं देनी चाहिए थी। यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी। उस समय कुछ भी नहीं बोलना चाहिए था।
अगर लोग मेरी सफाई से नाराज हैं तो उनका गुस्सा जायज है क्योंकि वो वक्त सफाई देने का नहीं था और आज मुझे वो गलती समझ आ रही है।
जान की धमकी मिलने पर विदेश गए
मनोज ने बताया फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। परिवार को उनकी सुरक्षा का डर सताने लगा था। इस कारण वो कुछ समय के लिए विदेश चले गए और विवाद खत्म होने का इंतजार कर रहे थे।
इस पर उन्होंने आगे कहा- दुनिया आपको अच्छा मान सकती है और कल बुरा मान सकती है। मगर अपने परिवार के लिए आप ही हीरो हैं।