अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने फैन्स के लिए शुभकामनाएं देने के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसमें जया, अभिषेक, श्वेता, ऐश्वर्या, आराध्या, नव्या नवेली और अगस्त्य भी नजर आए थे।

उनके ठीक पीछे एक पेंटिंग थी। जिसमें बैल बना हुआ है। अमिताभ की शुभकामनाओं से ज्यादा हर किसी की नजर सिर्फ इसी पेंटिंग पर टिक गई थी।

तस्वीर में तीन पीढ़ियां एक साथ
बिग बी की इस तीन पीढ़ियों वाली फोटो के पीछे लगी इस खूबसूरत पेंटिंग को लेकर लोग सोच रहे हैं कि पेंटिंग वास्तव में क्या दर्शाती है। इसकी कीमत कितनी है। जहां कुछ ने बुल आर्ट का मजाक उड़ाया, तो वहीं कुछ ने इसे अनिल कपूर की मशहूर ‘वेलकम’ की मजनू भाई की कला से जोड़कर देखा, वहीं कुछ ने घर में बुल आर्ट वर्क होने का मतलब वित्तीय स्थिति से जोड़कर बताया।

4 करोड़ है बुल पेंटिंग की कीमत
कथित तौर पर 4 करोड़ रुपये की इस बुल आर्ट को प्रसिद्ध कलाकार मंजीत बावा ने बनाया था, जिनका 2008 में देहांत हो गया था। मंजीत को भारतीय पौराणिक कथाओं और सूफी दर्शन से प्रेरित माना जाता है। उनका आर्ट वर्क शक्ति, गति, प्रभुत्व, आशा और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है।