माननीय कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी द्वारा आज दिनांक 24.01.2023 को गौरांजली सभागृह‚ रविन्द्र भवन‚ भोपाल में आयोजित कार्यकम में मंडी बोर्ड मुख्यालय, संयुक्त/उप संचालक आंचलिक कार्यालयों, मंडी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों के असामयिक निधन होने के पश्चात समय सीमा में निराकृत करते हुये संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाकर माननीय मंत्री जी के करकमलों से समस्त लाभांवित कर्मचारियों को समक्षता में आदेश प्रदान किये गये। जिसमें सहायक ग्रेड-03 के 11 पदों तथा भृत्य/चौकीदार के 14 पदों पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। अनुकम्पा नियुक्ति के इन लाभार्थियों के साथ-साथ माननीय मंत्री महोदय द्वारा अभी तक कुल 181 आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।

कार्यक्रम की शुरूआत में माननीय मंत्रीजी एवं मंडी बोर्ड उपाध्यक्षा सुश्री मंजू राजेंद्र दादू द्वारा सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा अपने उद्वोधन में अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त समस्त कर्मचारियों को लगन/ईमानदारी से कार्य करने तथा मंडी समितियों के विकास में अपना योगदान देने की बात कहते हुए कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मंडी बोर्ड उपाध्यक्षा सुश्री मंजू राजेंद्र दादू द्वारा समस्त लाभार्थियों को शुभकामनाये दी गई। कार्यक्रम में मंडी बोर्ड की आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्रीमती जी.व्ही.रश्मि द्वारा कर्मचारियों को बधाई देते हुए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की बात अपने सन्देश में कही। अनुकंपा नियुक्ति प्राप्तकर्ताओं के दस्तावेजों को तय समय सीमा में मंडी बोर्ड की कार्मिक शाखा द्वारा पूर्ण कराये गये। जिसमें श्री एस.बी. सिंह, अपर संचालक मंडी बोर्ड की महती भूमिका रही। श्री सिंह की टीम में उप संचालक श्री नितिन कोल्हे, सहायक संचालक श्री अरविन्द परिहार, अनुभाग अधिकारी श्रीमति ऐलिस एक्का एवं सहायक ग्रेड-3 श्री राजेश मिस्त्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर लाभार्थियों ने अपने दिवंगतों को याद करते हुए म0प्र0 शासन, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय कृषि मंत्री महोदय तथा मंडी बोर्ड प्रशासन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ, अपर संचालक द्वारा आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मंडी बोर्ड के अपर संचालक श्री डी.के. नागेन्द्र‚ श्री दिनेश कुमार द्विवेदी‚ चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे तथा अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, लाभार्थीगण एवं मीडिया के पत्रकार बन्धुगण उपस्थित रहें।