सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मण्डल रेल चिकित्सालय भोपाल में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में जानकारी दी। साथ ही अपने जीवन में पौष्टिक आहार का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया ।

‘My Health, My Right’ ‘मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार’ थीम के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा हेल्थ से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी सभी से साझा की।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रचना श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित लोगों को जनरल हेल्थ के संबंध में जानकारी दी गई। वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रुति मेंढेकर द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी साझा की। वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज माहेश्वरी ने डायबिटीज एवं जनरल हेल्थ के संबंध में लोगों को जागरूक किया।