सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मानव रचना ने संस्थापक डॉ. ओ.पी. भल्ला की जयंती पर मनाया नवाचार और शिक्षा का उत्सव
हर वर्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों (MREI) के दूरदर्शी संस्थापक डॉ. ओ.पी. भल्ला की जयंती एक अत्यंत प्रतीकात्मक और ऊर्जा से भरपूर अवसर में परिवर्तित हो जाती है। यह केवल एक श्रद्धांजलि नहीं होती—बल्कि उन आदर्शों की पुनर्पुष्टि होती है जो आज भी नए विचारों को जन्म देते हैं, नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा देते हैं।
अप्रैल का महीना, मानव रचना में, केवल एक नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं है; यह उद्देश्य के प्रति एक नवीन संकल्प का प्रतीक बन चुका है। इस दौरान कैंपस में उत्साह और जोश की लहर दौड़ जाती है—फाउंडर’स डे उस केंद्रबिंदु की तरह होता है जिसके चारों ओर विशेष आयोजन, स्मरणीय कार्यक्रम और नई शुरुआतें आकार लेती हैं। इसी माह में Manav Rachna National Aptitude Test (MRNAT) का मुख्य संस्करण भी आयोजित होता है, जो छात्रों को इस जीवंत शैक्षणिक समुदाय का हिस्सा बनने का द्वार प्रदान करता है।
INNOSKILL 2025: नवाचार और कौशल का भव्य उत्सव
इस उत्सव का मुख्य आकर्षण था INNOSKILL 2025—मानव रचना का वार्षिक तकनीकी महोत्सव, जो संस्थापक की पावन स्मृति को समर्पित था। इस दो दिवसीय मेगा इवेंट में 3,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें हाई स्कूल के छात्र भी शामिल थे। यह आयोजन विचार, बुद्धिमत्ता और कल्पनाशीलता का जश्न था।
सस्टेनेबिलिटी (स्थिरता) थीम पर आधारित इस आयोजन ने युवाओं को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप समाधान सोचने, नवाचार करने और इंजीनियरिंग करने के लिए प्रेरित किया। 8 विविध क्षेत्रों में फैले 45 कार्यक्रमों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया—जैसे Engineering Drift, Culinary Challenges, Legal Reasoning, और Green Business Pitching। Innoskill एक ऐसा मंच साबित हुआ जहां वास्तविक जीवन के लिए सीखने का अनुभव मिला।
साइबरक्राइम जागरूकता कार्यशाला: तकनीक और सामाजिक जिम्मेदारी का मेल
एक विशेष आकर्षण रहा भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (I4C), गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित साइबरक्राइम जागरूकता कार्यशाला एवं प्रतियोगिता। इसने सामाजिक प्रासंगिकता और तकनीकी नवाचार के बीच बेहतरीन पुल का काम किया।
BIRAC, Birla Opus Paints, Nexus Power Systems जैसी इंडस्ट्री भागीदार कंपनियों के समर्थन ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता और प्रभाव को और भी सशक्त बनाया, और मानव रचना की इंडस्ट्री-अकादमिक साझेदारी को उजागर किया।
जस्टिस आर.सी. लाहोटी मेमोरियल मूट कोर्ट: विधिक शिक्षा की विरासत
मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) द्वारा आयोजित द्वितीय जस्टिस आर.सी. लाहोटी मेमोरियल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में देश के 24 प्रमुख लॉ स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डीपफेक, AI एथिक्स, और बौद्धिक संपदा कानून जैसे समसामयिक कानूनी विषयों पर मंथन हुआ।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन न्यायमूर्ति गीता मित्तल, संगीता ढींगरा सहगल, और अंजना मिश्रा जैसे प्रतिष्ठित न्यायधीशों ने किया। अंतिम राउंड में बेननेट यूनिवर्सिटी ने एशियन लॉ कॉलेज को पराजित कर विजेता ट्रॉफी, ₹51,000 की नकद राशि और SCC Online की सदस्यता प्राप्त की।
#मानवरचना #शैक्षणिकविरासत #दूरदर्शीत्व #शिक्षाकानवाचार #परिवर्तनकारीशिक्षा #उच्चशिक्षा