टीवी सीरियल इमली के मेकर्स पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव भरा समय देख रहे हैं। सुंबुल तौकीर खान स्टारर यह सीरियल इस समय टीआरपी लिस्ट की टॉप 3 पोजीशन में भी अपनी जगह बना पाने में जूझ रहा है।
कुछ महीने पहले ही इस शो को लीड कलाकार गश्मीर महाजनी ने छोड़ दिया था। इमली में गश्मीर महाजनी को रिप्लेस करने वाले कलाकार मानस्वी वशिष्ठ ने भी इसे टाटा बाय-बाय बोल दिया है।
मानस्वी वशिष्ठ ने यह शो इस वजह से छोड़ा है क्योंकि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि मेकर्स आदित्य के रोल को नेगेटिव दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जो उन्हें मंजूर नहीं था। इन सबके बीच इमली के दर्शक इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं मेकर्स इस शो को ही ना बंद कर दें।