सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मनबा फाइनेंस लिमिटेड के IPO के लिए आज, 25 सितंबर, बोली लगाने का आखिरी दिन है। दो दिन में यह IPO टोटल 73.65 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में इश्यू 71.01 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 4.15 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 172.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

कंपनी ₹150.84 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसके लिए 12,570,000 फ्रेश शेयर इश्यू किए जा रहे हैं। IPO का प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 तय किया गया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट (125 शेयर्स) के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसमें ₹15,000 का निवेश करना होगा।

ग्रे मार्केट में प्रीमियम
मनबा फाइनेंस का शेयर ग्रे मार्केट में 48.33% प्रीमियम के साथ ₹58 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है, जिससे अनुमान है कि इसकी लिस्टिंग ₹178 प्रति शेयर के हिसाब से हो सकती है।

कंपनी 1998 में स्थापित एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, और छोटे बिजनेस के लिए लोन प्रदान करती है।

इश्यू का आवंटन
IPO का 50% हिस्सा QIB के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए, और 15% NII के लिए रिजर्व किया गया है।

30 सितंबर को यह शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा।