इंदौर में लव जिहाद के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब बीकॉम स्टूडेंट से एक युवक ने पहचान छिपाकर दोस्ती की। फिर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं छात्रा के मंगेतर का नंबर उनके सोशल मीडिया अकाउंट से निकाल लिया। इसके बाद फोन कर मंगेतर को जान से मारने की धमकी दी। ये भी पता चला है कि आरोपी छात्रा के घर के आसपास हथियार लेकर चक्कर लगा रहा था।

मामले में हिंदूवादियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया। शुक्रवार को छात्रा के बयान हुए। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।

ऐसे हुई दोस्ती
हीरानगर में रहने वाली 25 साल की बीकॉम की छात्रा ने बताया कि आरोपी अन्नू से उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। अन्नू उसकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स करता था। फिर मैसेज करने लगा। चैटिंग के दौरान दोनों के वॉट्सऐप नंबर एक्सचेंज हुए। अन्नू ने अपनी पहचान छिपाकर खुद को व्यापारी बताया। कुछ समय पहले अन्नू ने कहा कि उसे इस्लाम अच्छा लगता है। छात्रा से कहा कि वह भी कबूल कर ले। छात्रा ने मना कर दिया। छात्रा को शक हुआ। उसने अन्नू की प्रोफाइल चेक की तो पता चला कि अन्नू का पूरा नाम अनवर पिता हकीम खान है। वह सिकंदराबाद कॉलोनी सदर बाजार में रहता है। इसके बाद छात्रा ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दी। अनवर उसे परेशान करने लगा और इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा।

इंदौर का डॉन बताया
जब अनवर को पता चला कि छात्रा की सगाई हो गई है तो उसने उसके मंगेतर की जानकारी निकाल ली। उसने मंगेतर को मैसेज कर धमकी दी कि वह छात्रा से शादी करेगा तो उसे जान से मार देगा। उसने खुद को इंदौर का डॉन तक बता दिया। छात्रा इस बात से और घबरा गई। रिश्ता बचाने के लिए उसने परिवार को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिवार ने मामले में कार्रवाई की बात की।

दो दिन बाद होना है शादी
बताया जाता है कि छात्रा की दो दिन बाद शादी है। इसके चलते वह मीडिया के सामने नहीं आना चाहती। परिवार अन्नू की धमकियों से लगातार डरा हुआ था। उसने कहा था कि वह छात्रा की शादी नहीं होने देगा। इसके बाद परिवार के लोगों ने हिंदू दल से जुड़े तन्नु शर्मा को पूरे मामले की जानकारी दी। शर्मा पहले छात्रा और उसके परिवार से मिले। जिसके बाद वह रात में थाने पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में रेप, धमकाने और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तह़त केस दर्ज कर लिया।